छतरपुर सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर कंफ्यूज

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरबिंद कुमार द्विवेदी छतरपुर
डॉ विजय पथोरिया और डॉ सतीश चौबे के बीच cmho की कुर्सी को लेकर खींचातानी, कर्मचारी कंफ्यूज
डॉ विजय पथोरिया हाई कोर्ट का स्टे लेकर घूम रहे सीएमएचओ के पद को लेकर तो वही डॉक्टर सतीश चौबे को नहीं है कोई भी ऐसा आदेश कि उनकी जगह अब पुनः डॉ विजय पथोरिया बैठेंगे जिससे एक ही कुर्सी पर दोनों लोग बैठ रहे हैं
डॉ विजय पथोरिया की डॉ सतीश चौबे, दोनों लोग एक ही एक कुर्सी बैठने को तैयार, कर्मचारी सीएमएचओ के पद को लेकर कंफ्यूज है और जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, डॉ विजय पथरिया सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर हाई कोर्ट का स्टे का आदेश लेकर घूम रहे, तो वही डॉक्टर सतीश चौबे को कलेक्टर से कोई भी ऐसा आदेश नहीं मिला की सीएमएचओ पद पर वो है कि नही, जैसे सतीश चौबे अपने पूर्व में दिए हुए आदेश का पालन करते हुए वह सीएमएचओ छतरपुर की कुर्सी पर बैठ रहे हैं लेकिन डॉ विजय पथोरिया हाई कोर्ट का स्टे लेकर उसे ही आदेश मान रहे हैं।।



