मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोगों में दिखा उत्साह,नर्मदा तटों पर दिखी हजारों की भीड़


भक्ति भाव से पूजा पाठ कर नर्मदा नदी में लगाई आस्था की डुबकी।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले के हर वर्ग के लोगों में काफी उत्साह नजर आया, बड़ी संख्या में लोग नर्मदा नदी के तटों पर पहुंचकर भक्ति भाव से पूजा पाठ की और नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई, नर्मदा नदी पहुंचे लोग खाने पीने की व्यवस्था लेकर पहुंचे थे, जो नर्मदा तटों पर भोजन करते हुए दिखाई दे रहे थे, कुछ लोग नर्मदा तट पर भोजन बनाकर वितरित करते भी नजर आए। बताया गया कि मकर संक्रांति पर्व में तिल का महात्व अहम है, नर्मदा तट पर तिल का वितरण करने से घरों में सुख समृद्धि आती है और मनोकामना पूरी होती है, जिससे बड़ी संख्या में नर्मदा तटों पर लोगों ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और भक्ति भाव से पूजा पाठ किया, जिले के नर्मदा तटों पर हजारों की संख्या में लोगों भी भीड़ भाड़ दिनभर नजर आई।
- मेलें में चाट फुल्की का लोगों ने उठाया लुत्फ।
जिले के डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत रामघाट लक्ष्मण मड़वा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ भाड़ नजर आई।लोग भक्ति भाव से पूजा पाठ कर भक्ति भाव से नर्मदा नदी मैं आस्था की डुबकी लगाई, पास ही मेले के आयोजन मैं चाट, फुलकी की दुकान पर लोगों ने चाट फुलकी का आनंद उठाया। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण मेले के आयोजन करने के निर्देश नहीं दिए गए थे, बावजूद छोटे दुकानदार अपनी दुकानों को लेकर मेल पहुंचे और दुकान लगाते हुए बिक्री कर रहे थे। यात्री वाहन सहित अन्य वाहनों में जमकर ओवरलोडिंग की गई, जिससे दिन भर दुर्घटना का अंदेशा बना रहा।



