मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से कराए ऑनलाईन आवेदन : कलेक्टर

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आवेदनों को ऑनलाईन दर्ज कराया जायें, जो आवेदन जनपद स्तर पर सत्यापन के लिए लंबित है, उनका दो दिवस में सत्यापन कर बैंको को प्रेषित किये जायें। बैंक लिंकेज की समीक्षा करते हुये जनपद पंचायत करंजिया की कम प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति लाने के निर्देश दिये। समूह सेच्यूरेशन की समीक्षा में भी जनपद पंचायत करंजिया की कम प्रगति होने पर विकासखण्ड प्रभारी रामसेवक गवले को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करते हुये दो दिवसीय वेतन काटने के भी निर्देश दिये गई है।उन्होेने बैंठक में छात्र-छात्राओं के गणवेश सिलाई की समीक्षा करते हुये सभी जनपद पंचायतों के सिलाई सेंटरो में गणवेश सिलाई की संपूर्ण व्यवस्थाएं कराने एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से गणेश सिलाई का कार्य प्रारंभ कराने के निदेश दिये।समीक्षा बैठक में कौशल एवं उन्नयन के जिला प्रबंधक मुकेश तोमर एवं अन्यि अधिकारी मौजूद रहे।



