कंबल व फल वितरण कर मनाया गया पार्टी अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले में बहुजन समाज पार्टी के जिला इकाई डिंडोरी द्वारा शुक्रवार 15 जनवरी को मुख्य बस स्टैंड परिसर में बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 65 वें जन्मदिन पर गरीबों को कंबल बांटा गया एवं जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया। बताया गया कि मुख्य अतिथि उत्तम जाटव ,जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी द्वारा कम्बल एवं फल वितरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ बसपा जिलाध्यक्ष ने जिले में भू माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि अमीरों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाए हैं और किराए से चला रहे हैं, इन भू माफिया पर प्रशासन करवाई नही करता,जबकि गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा हैं,जिससे प्रशासन की करवाई पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप लगाया गया है कि जिला प्रशासन सिर्फ गरीबों के मकान ही तोड़ रहे हैं, जबकि अमीरों को बचा रहे हैं। प्रशासन अगर जल्द ही इनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं करतातो ,बहुजन समाज पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।



