कोरोना वारियर्स कप प्रतियोगिता में संजय की शतकीय पारी ने घानाघाट को दिलाई जीत

जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट मैदान में चल रहा है,प्रतियोगिता का आयोजन।
डिंडौरी दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट मैदान में कोरोना वॉरियर्स कप प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है, जहां कल सोमवार को चौथे दिन छः टीमो के बीच मुकाबला हुआ । पहला मुकाबला ग्राम पोड़ी और हीरो स्पोर्ट्स इलेवन के मध्य खेला गया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी में उतरी पोड़ी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकट खो कर मात्र 75 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी हीरो स्पोर्ट्स इलेवन की टीम ने 2 विकेट खो कर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली, और मैच अपने नाम कर लिया, हीरो स्पोर्ट्स इलेवन की टीम से राहुल ने 31 रन बनाए साथ ही 3 विकट भी लिए, जिन्हें मैच का मेन ऑफ द मैच चुना गया और आयोजक कमेटी की ओर से टी-शर्ट प्रदान की गई। दोपहर लांच के बाद मैदान में दूसर मैच खेला गया, मैच में घानाघाटा टीम और बिजोरा की टीम की भिड़ंत हुई। टॉस जीत कर घानाघाटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शुरुआत ओपनरो ने बिजोरा टीम के गेंदबाजों को हर बाल में शॉट लगा कर बाउंड्री से रन बनाना शुरू कर दिया। ओपनिग में उतरे संजय ने 36 बाल में अपना शतक जड़ा और दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने पूरे 10 ओवर खेल कर टीम के लिए 155 रन जोड़ विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 155 रन का पीछा करने उतरी बिजोरा की टीम ने पहले ही हार मान कर 7 ओवर में ही 61 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मैच का मेन ऑफ द मैच संजय को चुना गया जिन्हें कार्यक्रम के अतिथि इलाहाबाद बैंक मैनजर झांकर ने कमेटी की ओर से टी-शर्ट प्रदान की और शुभकामनाएं दी।तीसरा मैच नर्मदा पेरामेडिकल ओर डोमिनॉर्स टीम के बीच खेला गया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी नर्मदा पेरामेडिकल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 77 रन ही जोड़ सकी ,वही प्रतियोगिता का अपना पहला मैच जीतने के उद्देश्य से उतरी डोमिनॉर्स टीम के बल्लेबाजो ने मैच को एक तरफा बना लिया और महज 5 ओवर की 4 गेंद में 2 विकट खो कर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली और प्रतियोगिता के अगले दौर में अपना नाम अंकित करा लिया। मैच में शानदार आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले सत्त्यम को मेन ऑफ द मैच चुना गया।सत्त्यम ने टीम के लिए 32 रन और 2 विकेट भी लिये जिन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से टी-शर्ट प्रदान की गई। मैच के निर्णयाक की भूमिका आदिश जैन, सत्त्यम ने निभाई वही मैच का आखो देखा हाल दर्शको तक अविनास और भानू ने पहुँचाया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक करामात अली, आजाद अली, सत्त्यम, आदिश जैन, बॉबी, तौसीफ खान, मन्नू सहित अन्य मौजूद रहे।



