एक लाख की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकडा

भू माफियाओं पर कार्यवाही करना तहसीलदार को पडा महंगा
पन्ना( लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा अजयगढ तहसील मे पदस्थ प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को 1 लाख रिश्वत लेने के एवज मे गिरफ्तार किया गया है लोकायुक्त द्वारा उक्त कार्यवाही अंकित मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा निवासी अजयगढ की शिकायत पर की गई है लोकायुक्त पुलिस ने रेस्ट हाउस मे उक्त कार्यवाही की है। आवेदक ने बताया की चाचा की जमीन की भवन स्वीकृत के एवज मे तहसीलदार श्री तिवारी द्वारा उक्त रिश्वत मांगी जा रही थी। ज्ञात हो की तहसीलदार श्री तिवारी द्वारा अजयगढ मे अवैध रूप से शासकीय भूमि कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को नोटिस दे कर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। जिससे परेशान हो कर भू माफियाओं ने षडयंत्र के तहत तहसीलदार को फसाकर उक्त कार्यवाही कराने की भी सूत्रो द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है ज्ञात हो की आजकल किसी भी अधिकारी को लोकायुक्त मे फसाना असान तरीका बन गया है। इसी लिए आये दिन इस प्रकार की कार्यवाहीयां हो रही है। इस बात से भी नकारा नही जा सकता है की आम जनता के कार्य रिश्वत के बिना नही होते है लेकिन निचले स्तर के कर्मचारीयों को बरिष्ट अधिकारीयों तथा नेताओं को खुश करने के लिए रिश्वत लेना सिस्टम का हिस्सा बन गया है जो अधिकारी कर्मचारी वरिष्ट अधिकारीयो की खुशामत नही करता है उसे लूप लाईन मे रहना पडता है इस लिए न चाहते हुए भी नीचे स्तर के अधिकारीयों को इस प्रकार के कार्य करने पडते है। फिलहाल उक्त कार्यवाही लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेडे के नेत्रत्व मे की गई है।



