पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र के रोड पर बने स्पीड ब्रेकर से महिला की मौत

आये दिन हो रही दुर्घटनाए
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अमानगंज पन्ना रोड पर भारी मात्रा मे स्पीड ब्रेकर बनाये गये है जिससे खासकर दो पहिया वाहनो मे लगातार दुर्घटनाए घटित हो रही है तथा इन्ही स्पीड ब्रेकरो की वजह से एक महिला की मौत हो गई है। महिला चिन्ता बाई पति सुरेश सेन उम्र 42 वर्ष निवासी महेवा पन्ना आ रही थी अचानक स्पीड ब्रेकर आने से महिला मोटर साईकिल से उचक कर दूर जा गिरी जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई तत्काल जिला चिकित्साल लाया गया तथा गंभीर होने के चलते रीवा रेफर किया गया था लेकिन वहां पर भी ईलाज न होने के चलते वापिस जिला चिकित्सालय मे महिला की मौत हो गई। ज्ञात हो की पन्ना अमानगंज रोड पर टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे मध्य प्रदेश रोड डबलपमेन्ट सडक कम्पनी द्वारा भारी मात्रा मे स्पीड ब्रेकर बनाये गये लेकिन उक्त स्पीड ब्रेकरो को नियमो को ताक पर रखकर बनाया गया है क्योकी स्पीड ब्रेकरो के दोनो ओर रेडियम तथा सफेद पट्टी आदि बनाई जानी चाहिए थी एवं सांकेतिक बोर्ड लगाये जाने चाहिए लेकिन इस प्रकार की कोई व्यवस्था नही है जिससे वाहन चालको को उक्त ब्रेकर समझ मे ही नही आते और दुर्घटनाए घटित हो जाती है। ज्ञात हो की पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे इसी रोड पर विगत दो माह पूर्व एक टाईगर की मौत हो गई थी जिसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई थी। उसी के बाद टाईगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा सडक निर्माण कम्पनी के माध्यम से भारी मात्रा मे नियमो को ताक पर रखकर स्पीड ब्रेकरो का निर्माण कराया दिया गया। जिससे जानवर तो सुरक्षित होने लगें है लेकिन इंसानो की मौत हो रही है।
इनका कहना हैः-वन्य प्राणीयो की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर साहब के निर्देश पर हमारे द्वारा बनाये गये है उन्हे कलेक्टर साहब ही हटवा सकते है हम कुछ नही कर सकतें है।
एम. के. पटेल एजीएम मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेन्ट कम्पनी मध्य प्रदेश
वन्य प्राणीयों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए सडक निर्माण कम्पनी को कलेक्टर की अध्यक्षता मे बैठक के दौरान निर्देश दिये गये थें लेकिन निर्माण करने वाली कम्पनी को सभी नियमो का पालन करते हुए स्पीड ब्रेकर बनाना चाहिए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटनाए घटित न हों।
उत्तम कुमार शर्मा क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व



