माहिष्मती नागरिक बैंक में दी गई अध्यक्ष को श्रद्धांजलि

मण्डला। महिष्मति नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड मंडला के अध्यक्ष अनूप जायसवाल का 19 जनवरी 2021 को निधन हो गया। अपने अध्यक्ष के आकस्मिक स्वर्गवास के चलते बैंक के संचालक मंडल एवं बैंक कर्मचारियों में शोक व्याप्त है। संचालक मंडल एवं बैंक कर्मचारियों की संयुक्त सभा आयोजित कर अध्यक्ष अनूप जायसवाल की मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में बैंक के उपाध्यक्ष प्रदीप खरबंदा एवं श्रीमती गीता सोनी तथा संचालक लक्ष्मी नारायण पटेल, महेंद्र सिहारे, अनूप बसाल, दीपक सोनी, श्रीमती प्रीतिकिरण चौरसिया, बैंक प्रतिनिधि चंद्र कुमार असरानी ‘पारस’ एवं बैंक के महाप्रबंधक ए. आर. पटेल सहित समस्त बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।



