बालाघाट दर्पणमध्य प्रदेश

माॅयल प्रबंधन द्वारा लोक हितो की रक्षा करते हुए कार्य संचालन
लोक सुनवाई कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

बालाघाट। भरवेली-माॅयल लिमिटेड बालाघाट खान द्वारा अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार हेतु भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा लीज क्षेत्र 76.49 हेक्टेयर उत्खनन क्षमता 1 लाख 50 हजार टन प्रतिवर्ष के लिए लोक सुनवाई कार्यक्रम गत दिवस 9 फरवरी को भरवेली खदान के नेहरू सभाग्रह में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से एडिशनल कलेक्टर फ्रेंक नोबल ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी जबलपुर आलोक जैन, माॅयल महाप्रबंधक उत्पादन प्रशांत करैया, उपमहाप्रबंधक योजना एवं खान, जी.जी. मानकर, संयुक्त महाप्रबंधकख् सुरक्षा एवं पर्यावरण,ए.वी.मसादे के साथ सयुक्त महाप्रबंधक अभिकर्ता समूह -1. विकास रंजन परीदा, खान प्रबंधक उम्मेदसिंह भाटी के साथ ग्राम पंचायत आवलाझरी एवं भरवेली के सम्माननीय सदस्य तथा ग्रामीण जनता ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी बात रखी एवं जनता के द्वारा उपरोक्त परियोजना को लेकर जो सवाल एवं आपत्तियां खड़ी की गयी उसका नियम अनुसार समाधान किया गया। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह पूरी परियोजना 300 मीटर जमीन के भीतर संचालित की जाएंगी जिससे सतह पर जनहित किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा, जिसके कार्यो से किसी भी तरह से जनहित प्रभावित नहीं होगा न ही बस्ती उजाड़ी जाएंगी न ही पेयजल संकट जैसी कोई विकराल परिस्थितियां निर्मित होगी। यह पूरा कार्य भारत सरकार तथा राज्य सरकार दिशा निर्देश पर उनके द्वारा तय किये गये मापदण्ड के अनुसार ही किया जाएंगा इसलिए जनहित को किसी प्रकार की क्षति पहुचने का प्रश्न ही नहीं उठता। वर्तमान में लगभग 50 वर्षो से अधिक समय से भरवेली ग्राम में माॅयल भूमिगत खदान का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। जिसके कारण न तो कभी पेयजल संकट उत्पन्न हुआ और न ही कभी ब्लास्टींग से धरती कंपन जैसी स्थिति उत्पन्न हुई इसलिए नयी लीज में जो भी कार्य 300 मी. नीचे संचालित किया जाएंगा इसमें लोकहित को किसी प्रकार से कोई हानि नहीं होगी। कार्यक्रम में सम्मानित प्रतिनिधियों ने आपत्ति एवं जो भी प्रश्न किये उसका उपस्थित अधिकारियों ने नियमानुसार जवाब देकर उनको संतुष्ट करने का प्रयास किया। इस परियोजना को लेकर किसी के भी मन मस्तिष्क में कोई भी सवाल यदि आ रहा है तो माॅयल प्रबंधन उसका पारदर्शिता के साथ समाधान करने के लिए तैयार है। उल्लेखित है कि उपरोक्त परियोजना के कार्य प्रारंभ होने से यहां के युवाओं को रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। वैसे भी माॅयल में वर्तमान समय विभिन्न प्रायवेट संस्थाओं के माध्यम से लगभग 1000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। प्रायवेट कार्यो के माध्यम से युवा स्वयं एवं परिवार का पालन-पोषण सफलतापूर्वक कर रहे है। इस कार्य से कंपनी की आयु इसलिए बढेगी क्योंकि इससे उसके कार्यो का विस्तार होगा। माॅयल जनता के हितो की रक्षा नियमानुसार करके उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही अपने कार्यो का संचालन करती है। सी.एस.आर. योजना एवं माॅयल बाॅयफ फाउंडेशन के माध्यम से भरवेली सहित आसपास के ग्रामों में कंपनी ने जनहित से जुडे अनेको रचनात्मक कार्य करवाएं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। बालाघाट जिले की अर्थव्यवस्था को माॅयल लिमिटेड एक नयी मजबूती देने का कार्य करती है। भरवेली, तिरोड़ी, उकवा, सीतापठोर की अर्थव्यवस्था को माॅयल के माध्यम से एक बड़ी मजबूती मिलती है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किये गये मापदण्ड एवं नियमों के अनुसार ही कंपनी अपने कार्यो को संचालित करती है। जिस नयी लीज को लेकर लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें अलग-अलग पक्षो ने ग्रामीण विकास से जुड़े कुछ ज्ञापन भी सौपे है उस पर भी कंपनी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जो बेहतर विकल्प होगा, उसको अमली जामा पहनाने में कोई कमी नहीं रखेगी। माॅयल प्रबंधन भरवेली एवं आंवलाझरी के ग्रामीण जनता को पूर्ण रूप से आश्वस्त करती है कि नयी लीज क्षेत्र में भूमिगत कार्यो से आमजनता को किसी भी तरह से कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसके पश्चात भी यदि किसी प्रकार का संदेह जनता को होता है तो उसका समाधान करने के लिए प्रबंधन हर तरह से ततपर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page