नगपुरा में बह रही ज्ञान की गंगा, भागवत महापुराण सुनने 9 दिन तक रही भक्तों की भीड़,सोमवार को हवन पूजन पूर्णाहुति व महाप्रसादी वितरण

लालबर्रा(जितेन्द्र गोलू बिसेन) मुख्यालय से 5 किमी. स्थित ग्राम पंचायत नगपुरा में बजरंग चौक में हनुमान मंदिर के प्रांगण में नौदिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन 7 फरवरी से किया जा रहा है। जिसका समापन 15 फरवरी सोमवार को किया जाऐगा। जिसमें डोंगरगढ धाम से पधारे कथा वाचक श्री मुकुनद कृष्ण महाराज के मुखारविंद से ग्रामवासी एवं आसपास ग्राम के लोग तथा महिलाएँ बच्चे बूढ़े संगीतमय भागवत महापुराण कथा का श्रवण कर रहे हैं। एवं इस धार्मिक महापुराण के माध्यम से अपने जीवन को भगवान के प्रति समर्पित कर पुन्य धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। आयोजक समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बताया कि इस धार्मिक भागवत महापुराण का समापन आज 15 फरवरी सोमवार को दोपहर से शाम तक हवन पूजन पुर्णाहुति एवं संध्या काल में महाप्रसाद वितरण (भण्डारा) कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में आयोजक समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्राम नगपुरा, जबलटोला, नक्काटोला, नहरटोला के ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।