बालाघाट दर्पणमध्य प्रदेश

कान्हा टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र किसली में मिला नर बाघ का शव

बालाघाट। कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला में दिनांक 13 फरवरी को सायंकाल गश्ती के दौरान दल को परिक्षेत्र किसली के कोपेडबरी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 698 में एक नर बाघ का शव मिला था घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। क्षेत्र संचालक, उपसंचालक कोरध्बफर कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया गया। शव 4 से 5 दिन पुराना था, शव पर सभी पंजे, नाखून एवं दाँत मौजूद थे। मृत बाध की आयु 5-6 वर्ष अनुमानित है। कान्हा टाईगर रिजर्व के डॉग स्क्वायड से भी क्षेत्र की सर्चिंग कराई गई। दिनांक 14 फरवरी 2021 को मृत नर बाघ का शव परीक्षण एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ० संदीप अग्रवाल एवं एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि कुमारी श्रवणा गोस्वामी एवं सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू के प्रतिनिधि आजिक्य एवं कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अंग फोरेंसिक जांच हेतु सुरक्षित रखकर जलाकर नष्ट किया गया। समस्त कार्यवाही की विडीयोग्राफी कराई गई एवं फोटोग्राफ्स लिये गये। नर बाघ के शरीर में अगले दांये पैर में केनाईन के निशान एवं पसली टूटी हुई पायी गई। बाघ की मृत्यु प्रथम दृष्टया किसी वयस्क बाघ के द्वारा आपसी लडाई के कारण प्रतीत होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page