जिला पंचायत सीईओ श्रीमती माहेश्वरी ने दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम,देवरबेली,बोंदरा, मछुरदा,धर्मशाला का किया भ्रमण ,ग्रामीण विकास कार्यो का लिया जायजा

बालाघाट (हितेन चौहान) जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी ने 13 फरवरी को लांजी विकासखंड के ग्राम देवरबेली, बोंदरा एवं बिरसा विकासखंड के ग्राम मछुरदा एवं धर्मशाला का भ्रमण कर ग्रामीण विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम मछुरदा में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बनाए गए शाला भवन, देवरबेली में प्रधानमंत्री आवास एवं ग्राम बोंदरा में सौर ऊर्जा प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत सी ई ओ श्रीमती माहेश्वरी द्वारा वन ग्रामो के भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार एवं उपयंत्री को दिये तथा स्कूल मैदान में पड़ा हुआ मलमा और कचरे हटाने के लिए विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया। ग्राम भानेगाँव में निर्माणाधीन गौशाला का कार्य 01 माह में पूर्ण करने के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया गया। सीईओ श्रीमती माहेश्वरी ने विकासखंड लांजी की ग्राम पंचायत बिंझलगाव में प्राथमिक शाला भवन तथा शौचालय का कार्य 15 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिये और ऐसा नहीं होने पर सचिव को पद से पृथक करने की चेतावनी दी गई। लांजी के ग्राम पंचायत वारी के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। देवरबेली में प्रधान मंत्री आवास योजना के मकान अपूर्ण पाये जाने पर उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगो पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश जनपद पंचायत लांजी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। विकासखंड बिरसा की ग्राम पंचायत लफरा के भवन निर्माण कार्य को 7 दिन में पूर्ण नही कराने पर वहां के सचिव पर कार्यवाही करने कहा गया। ग्राम पंचायत मछुरदा के वन ग्राम धर्मशाला में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना गया और सचिव को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करें। मछुरदा के ही ग्राम कोमो में निर्माणाधीन माध्यमिक शाला भवन का कार्य 3 दिन में पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण जमा करने के लिए सचिव को निर्देशित किया गया। सीईओ श्रीमती माहेश्वरी ने ग्राम कचनारी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निर्मित शिक्षिका आवास तथा माध्यमिक शाला भवन निर्माण की प्रशंसा की तथा निर्माणाधिन छात्रावास भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया। पूरे निरीक्षण कार्य के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री भास्कर शिव एवं उपयंत्री तथा लांजी एवं बिरसा जनपद सीईओ रंजीत ताराम एवं कार्यपालन यंत्री आर एस ठाकुर उपस्थित थे।