जल्द मिलेगी राहंगडाले परिवार को क्षतिपुर्ति राशि ,पीड़ित परिवार ने विक्रम देशमुख को दिया धन्यवाद

वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत नरोड़ी के भागवतटोला निवासी योगेश रांहगडाले के मकान में 11 फरवरी की बिती रात्रि मे आग लग जाने के कारण पीडित को 2 लाख रूपये का नुकसान उठाना पडा था, पीडित परिवार द्वारा इस घटना की जानकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख को दी गई और शासन से क्षतिपुर्ति मुआवजा राशि दिलाने के लिए मदद मांगी, श्री देशमुख ने तत्काल इस घटना को संज्ञान में लेते हूए पीडित परिवार को आश्वास्त किया और परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही। विक्रम देशमुख नें पीडित परिवार के साथ थाने पहूचकर आगजनी की रिर्पोट दर्ज करवाई साथ ही राजस्व प्रकरण 6-4 तैयार कर तहसीलदार के समक्ष पेश करवाया, कार्यवाही पूर्ण कराने पर पीडित परिवार ने विक्रम देशमुख को धन्यवाद प्रेषित किया। विदित हो कि विधानसभा क्षेत्र मे विक्रम देशमुख द्वारा लगातार सक्रिय होकर क्षेत्र की जनता के लिए तत्परता से कार्यक्रम किया जा रहा है।