शहडोल वन विभाग अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कसा नकेल

शहडोल वीरेन्द्र प्रताप सिंह। दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र खन्नोधी रीवा रोड मुख्य मार्ग से लगा हुआ बरकोडा में कल डीएफओ प्रशिक्षक सौरभ दिक्षित आई एफ एस वन परीक्षेत्र खन्नोधी ने वन अमला अपनी टीम के साथ छापामारी कर धर पकड़ में वन मार्ग से अवैध उत्खनन रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक MP 18AB1186 व ट्रैक्टर क्रमांक M P18 A B 1786, ट्रैक्टर मालिक मनोज साहू पिता नाथू लाल साहू निवासी लोडी़ की कार्यवाही। वन मार्ग से कर रहे अवैध परिवहन भुरसी घाट के रेत शुरू से ही विवादों के घेरे में गिरा रहा, जहां एक और माफिया सशक्त होकर खुलेआम पर्यावरण वन अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो वहीं पर छोटे-छोटे रेत माफियाओं ने वन मार्ग से ही रेत के काली कमाई कर वन संपदा को नष्ट करने में जुड़े हुए हैं । जानकारों के माने तो भुरसी घाट से लगे छोटे-छोटे नदियों से चोरी के रेत परिवहन कर रेत माफियाओं ने अपने हौसले इस कदर बुलंद किए हैं राजनीतिक सरोकारों का दामन का दास्तान सुनाकर दिन दूना रात चौगुना अपने काली कमाई को जन्म दे रहे। स्मरणीय है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं अतिक्रमण के मामले को लेकर जिले के मुखिया डॉ सत्येंद्र सिंह एवं जिले के सशक्त पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ कर आम नागरिकों को राहत की सांस ली है तो वही थाना गोहपारु के थानेदार को अवैध रेत परिवहन एवं अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करना मुश्किल दिखाई देता है। रीवा रोड के माने तो दिन रात रेत से भरा ट्रैक्टर परिवहन कर रहे हो, उस पर कार्यवाही करना गोहपारु थाना की अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा देश भक्ति मुश्किल साबित होता है। अगर मामला वन क्षेत्र के किया जाए तो वन अधिकारियों ने अपने वन मार्ग से सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिवहन करने का निर्देश कानूनी तरीके से रॉयल्टी प्राप्त कमर्शियल गाड़ियां ही कर सकते हैं।
इनका कहना
इस संदर्भ में वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षु आई एफ एस सौरभ दीक्षित ने बताया कि बड़े मशक्कत के बाद माफियाओं पर काम करना मुश्किल साबित होता है, बहरहाल टीम के नेतृत्व में काम कर रहे वन अमला अभी खन्नोधी वन परिक्षेत्र में जिस प्रकार से कार्यवाही की है, वह दक्षिण वन मंडल के लिए गौरवपूर्ण कार्यवाही साबित हो रहे हैं



