थैलेसीमिया एवं सिकलसेल पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

जबलपुर दर्पण । थैलेसीमिया जनजागरण समिति मप्र, थैलेसीमिया व सिकलसेल वेलफेयर सोसायटी नीमच एवं अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयुक्त तत्वावधान में टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच में दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन विगत दिवस किया गया। जिसमें जबलपुर से भी समिति के पदाधिकारी, सदस्य व पीडि़त नीमच पहुंचे। इस मौके पर जबलपुर के समाजसेवी भी सम्मानित हुए।
कार्यशाला के दौरान बताया गया कि बताया गया कि किस तरह हम इस बीमारी को रोक सकते है एवं जो बच्चे इस बीमारी से पीडि़त हैं, वो किस तरह अपना जीवन यापन कर अपनी देख रेख कर सकते हैं, सभी परिजनों को भी यह बताया गया कि उन्हें किस समय किस तरह से बच्चों की देख रेख करना है। डॉ दिनेश पेंढारकर फरीदाबाद, डॉ दिनेश भूरानी दिल्ली एवं डॉ सुनील भट्ट बैंगलौर द्वारा कार्यशाला में आए हुए सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला में एचएलए कैंप भी हुआ। जिसमें 82 बच्चों एवं उनके परिजन मिलाकर कुल 300 से अधिक का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट 3 से 4 माह में आने के बाद जिनका एचएलए मैच होगा, उनका बीएमटी कराया जाएगा।
जबलपुर के राहुल और मोहित हुए सम्मानित:-
कार्यशाला में डॉ सुनित डी पी लोकवानी इंदौर, डॉ वैभव शाह अहमदाबाद, डॉ मुस्तफा अली नीमच, डॉ सुजाता गुप्ता नीमच, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार आदि प्रदेशों से करीब 120 समाजसेवी शामिल हुए, जिनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कड़ी में जबलपुर से शामिल हुए राहुल तिवारी एवं मोहित दुबे को भी उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान को संस्कारधानी के सभी रक्तवीरों को समर्पित किया गया।



