रिकॉर्ड दुरूस्त ना मिलने पर जिला सीईओ ने लगाया पंचायत कर्मी को फटकार

लापरवाही पूर्वक कार्य के चलते कर्मियों के वेतन काटने के निर्देश।
डिंडोरी/समनापुर दर्पण न्यूज।जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया गांव में कल सोमवार को जिला सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पंचायत के सभी रिकॉर्ड दुरुस्त ना होने पर पंचायत कर्मियों को फटकार लगाते हुए तत्काल रिकार्डों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मनरेगा, पीएम आवास, शौचालय सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत कर्मियों से मांगी गई, लेकिन पंचायत कर्मियों के पास रिकॉर्ड अपडेट नहीं मिला, जिस पर जिला सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा ने पंचायत कर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और तत्काल रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि लापरवाही कार्य को देखते हुए जिला सीईओ ने संबंधित कर्मियों के एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जिला सीईओ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए हैं।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत डूंगरिया में आए दिन भ्रष्टाचार करने के मामले व निर्माण कार्यों में मनमानी करने की शिकायतें मिल रही थीं,मीडिया में लगातार खबरों में बना हुआ था। जहां कल सोमवार को जिला सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पंचायत कर्मियों के कई लापरवाही सामने आए हैं, जिस पर जिला सीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए हैं।



