8 एकड़ मैं गेहूं की फसल जलकर हुआ राख गांव के ही दो युवक ने लगाई आग मामला पंजीबद्ध

ऐ दोनो युवाओं ने लगई आग गुलाब खा उर्फ साकिर खा एवं रानू खा

पुष्पराजगढ़ से बृजेन्द्र सोनवानी की खबर। अनूपपुर पुष्पराजगढ़ बेनीबारी के पास 4/4/2021 को मेडियारास में भारी आगजनी घटना हो गया जिसमें करीबन 8 एकड़ खेत में 95% गेहूं जलकर हुआ राख खेत वाले का कहना है कि हमारे फसल को जलाने वाले गांव की ही दो युवक हैं जो पूर्व में रंजिश रखते थे और आज हमारे गेहूं के फसल को जलाकर नष्ट कर दिए और यह कहते हैं कि अगर कहीं शिकायत करोगे तो जान से भी मार देंगे खेती के ऊपर निर्भर है किसान परिवार आज सर में हाथ रखकर पश्चाताप और रो रो के हाल बुरा है। ऐसी स्थिति में अपराधियों से उनकी भरपाई करवानी चाहिए और सख्त से सख्त सजा हो । फसल के साथ-साथ खेत में बने घर भी भारी नुकसान हुआ है जैसे कि फलदार पौधे आम आंवला अमरूद और खेत से ही लगे शौचालय के दरवाजे जल गए पाइप जल गई और केबल वायर जल गए।



