जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने लगवाया कोविड-19 का पहला टीका

कलेक्टर ने कोविड वैक्सीन को बताया पूरी तरह से सुरक्षित।
डिंडौरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कलेक्टर रत्नाकर झा बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुंचे और को-वैक्सीन टीकाकरण का प्रथम डोज लगवाया।कोविड-19 को टीका लगने के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए को-वैक्सीन का टीकाकरण का अभियान चल रहा है। आंगें उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिलेवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए को-वैक्सीन का डोज अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए। यह वैक्सीन कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी और पूर्णरूप से सुरक्षित है। गौरतलब है कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्षी दल द्वारा सहित अन्य लोगों के द्वारा झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी, लेकिन कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज लेना अति आवश्यक है, तभी इस महामारी से निपटा जा सकता है।



