कलियुगी बेटा ने शराब के नशे में पिता को उतारा मौत के घाट

कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़की गांव में दिल दहला देने वाली घटना।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना अंतर्गत मुड़की गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां कलियुगी बेटे ने रिश्तों का कत्ल करते हुए अपने पिता को ही डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाने की कार्यवाही की गई। जानकारी अनुसार पिछले दिनों मंगलवार देर रात नशे की हालत में कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या को अंजाम दिया।ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना में मृतक ब्रजभान उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई है, वहीं हत्या का आरोप मृतक का बेटा विनोद उम्र 23 वर्ष पर लग रहा है, जो एक ही घर में साथ साथ पिता पुत्र रहते थे। बुधवार सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने 55 वर्षीय ब्रजभान को मृत अवस्था मे देखा तब मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।



