शिवधाम डमरूघाटी में चलाया स्वच्छता अभियान

श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति एक दशक से बखूबी निभा रही है स्वच्छता की जिम्मेदारी
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बिंदु गाडरवारा तहसील का शिवधाम डमरूघाटी है जहा पर महाशिवरात्रि के पावनपर्व पर लाखों श्रद्धालुओं दर्शन कर अपने मन की मुरादे पूरी करते है। लेकिन कोरोना के चलते यहाँ लगने वाले मेले को स्थगित किया गया जिसके कारण भक्तों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिली। साथ ही हर वर्ष अनुसार महाशिवरात्रि पर्व को सफल बनाने के लिए शिवधाम डमरूघाटी समिति द्वारा समाजसेवी संगठन की मदद ली जाती है। जिसमे कार्यों का विभाजन अनुरूप समाज में विगत एक दशक से कार्य करने वाली संस्था श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति साफ सफाई की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते आ रही है। समिति संयोजक एवं प्रदेश स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर आशीष राय के नेतृत्व में नंदी प्रांगण पर समिति के दर्जनों सदस्यों के सहयोग से करीब आठ धंटे सेवा प्रदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे अगरबत्ती पैकिट एवं नारियल बूछो इत्यादि कचडा साफ करते हुए परिषद को स्वच्छ बनाने के साथ अगबत्ती इत्यादि से आगजनि की घटना न हो इसके लिए समय समय पर मनिटिंग करने का भी सराहनीय कार्य किया गया। एवं श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर समिति संयोजक एवं प्रदेश स्वच्छता ब्रांड एम्वेसडर आशीष राय,चेतन विश्वकर्मा,कुलदीप श्रीवास्तव,दीपेश श्रीवास,अमित कोरी,अमीन खान,राहुल रजक,पुशपेन्द्र वर्मा,फरमान खान,मोहित सोनी,हर्ष विश्वकर्मा,धनराज यादव,डालचंद्र धानक इत्यादी सदस्यों उपस्तिथ रहे।



