पत्थर से सर को कुचल कर बुजुर्ग की हत्या, गांव से बाहर खेत में मिली लाश

घटना के बाद से ही अज्ञात आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रसोई गांव की घटना
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। महाशिवरात्रि पर्व के दिन गुरुवार को दोपहर सिटी कोतवाली अंतर्गत रसोई गांव के नजदीक खेत मे बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मृतक की पहचान बैसाखू यादव पिता मूलचंद 60 वर्ष निवासी रसोई के रूप में की गई है।मृतक बुधवार की शाम नजदीकी ग्राम बितर बहरा में आयोजित एक विवाह कर्यक्रम में शामिल होने गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एसडीओपी रवि प्रकाश और थाना प्रभारी सिके सिरामे फोरेंसिक और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का मुआवना किया। मृतक के चेहरे और सिर पर गहरे चोटों के निशान मिले हैं,जिनके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक बैसाखू झाड़ फूक और रोजी मजदूरी करता था, जो बुधवार की शाम गांव से दो किलोमीटर दूर बितर बहरा गांव निवासी बुद्धु बैगा के घर शादी में शामिल होने गया था। बैगा परिवार के मुताबिक कार्यक्रम के उपरांत बैसाखू यादव अपने गांव की तरफ निकल गया था, जिसकी लाश गुरुवार को दौनो गांव के बीच खेत मे मिली है। हत्याकांड के जल्द खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एसपी संजय सिंह ने टीम गठित की है, जो मौका वारदात पर तैनात है और तहकीकात में जुटी हुई है। टीम में एएसआई मुकेश बैरागी, अतुल हरदहा, अखिलेश श्रीवास, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह, देवेंद्र पटले शामिल हैं।



