बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपती घायल, ट्रैफिक मित्रों ने पहुंचाया अस्पताल

डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर बिझौरी गांव के पास हुआ हादसा।

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कोतवाली थाना अंतर्गत खरगहना गांव के बिझौरी के पास सड़क हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार दंपती को ट्रैफिक मित्रों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।बताया गया कि कल शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर खरगहना गांव के पास बिजोरी में अमरकंटक से डिंडोरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने डिंडोरी से गाड़ासरई की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों लोग घायल हो गए।घायल के बाद स्थानीय ट्रैफिक मित्रों ने इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया गया कि घटना में घायल दंपत्ति कौसमडीह के आस-पास के बताए जा रहे हैं, जो अपने मायके गए हुए थे। घटना में मोटरसाइकिल सवार बच्चे का एक पैर टूट गया है और मोटरसाइकिल में सवार दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं, इनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, दोपहर हुए जोरदार टक्कर में बच्चे का एक पैर टूट जाने की जानकारी बताई जा रही है।घटना के बाद स्थानीय ट्रैफिक मित्र जफर खान, इस्लाम खान, बबलू गौतम, लकी गौतम सहित अन्य सहयोग रहा।



