मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में बैठक का आयोजन

बैठक में जल संरक्षण, पर्यावरण बचाने पर की विस्तारपूर्वक चर्चा।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़की में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं विकासखंड समन्वयक गणेश सिंह राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में ग्राम परिया माल ,मुड़की, देवरा माल, रूसा माल ,धुर्रा, देवरी माल, पौड़ी रैयत सहित अन्य गांव से नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला समन्वय वीरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा पूर्व में किए गए करों की समीक्षा की तथा गांव में समिति के करों पर चर्चा की गई। आओ बनाओ अपना मत प्रदेश अंतर्गत एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की की गई। कार्यक्रम में गणेश सिंह राजपूत विकासखंड समन्वयक डिंडोरी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण आदि विषयों पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में भूतपूर्व सरपंच भरवाई ,नवांकुर संस्था से जगदीश सिंह मरावी, भीखम सिंह धुर्वे, प्रस्फुटन समिति से चैन सिंह मरावी ,मंगल सिंह धुर्वे, किशन कुशराम, श्यामलाल, रतन सिंह ,शंकर सिंह, दिगंबर सिंह ,नर्मदा दास, रामानंद, अनिल ,गोकर्ण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



