कटनी दर्पणमध्य प्रदेश
एक पौधा रौपा गया बेटी के नाम

रीठी परियोजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत हुए कार्यक्रम
कटनी/रीठीदर्पण। शासन के निर्देशानुसार व परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा के मार्गदर्शन में रीठी परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस रीठी परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत एक पौधा बेटी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रो मे लाड़ली और अतिकम वजन की बच्चियों के नाम पर पौधे रोपे गए। जिसमे ग्राम स्तर गणमान्य नागरिक व उप्लब्ध बच्चियों के माता पिता उपस्थित रहे।