टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खरगहना ने जीता मैच

मुकाबले में लोकराम को चूना गया मैन ऑफ द सीरीज।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।जिले के जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत खरगहना गांव में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कल खरगहना की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए गिरवरपुर को मुकाबले में हरा दिया और अपने मैच अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के फाइनल आयोजन में गिरवरपुर की टीम उपविजेता, जिन्हें भी नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।बताया गया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खरगहना व गिरवरपुर के बीच खेला गया, जहां खरगहना की टीम ने फाइनल मुकाबले को अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के लोकराम को मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया है, मुख्य अतिथि द्वारा नगद इनाम व शिल्ड देकर टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मैच के दौरान बड़ी संख्या में फाइनल मुकाबले देखने के लिए आसपास गांव से ग्रामीण पहुंचे थे, जिन्होंने मैच का भरपूर आनंद उठाया। प्रतियोगिता के फाइनल आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत के सरपंच यशोदा बाई,उपसरपंच जवाहर साहू व आयोजन समिति के बबलू गौतम, शंकर सरैया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।