जिला भारतीय शैली कुश्ती महासंघ की बैठक सम्पन्न

भारतीय शैली कुश्ती संघ, गिरीश बने भारतीय शैली कुश्ती संघ के अध्यक्ष
मण्डला। जिला भारतीय शैली कुश्ती महासंघ की बैठक गोपी लाज में आयोजित की गई बैठक अर्जुन यादव महासचिव भरतीय शैली कुश्ती महासंघ म प्र, की अध्यक्षता एवं म प्र कुश्ती संघ के राकेश यादव सह सचिव,विनोद कछवाहा सहसचिव,घनशयाम यादव कार्यकारणी सदस्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। रविवार को जिला भारतीय शैली कुश्ती महासंघ मंडला मध्य प्रदेश की बैठक की गई आज की बैठक में अर्जुन यादव महासचिव भारतीय शैली मध्य प्रदेश कुश्ती संघ एवं उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक की गई ।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों ने भारतीय शैली कुश्ती पर अपने अपने विचार साझा किए साथ ही जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ जिला मंडला की नई नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमे सर्व सम्मति से जिला इकाई का अध्यक्ष गिरीश चंदानी को बनाया गया साथ ही कार्यकरिणी में शिवम सिंधिया (वासु) सचिव कोषाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, उपाध्यक्ष गया चक्रवर्ती, वाजिद संरक्षक- शिवराज पहलवान एवं सतीश मरकाम को उपाध्यक्ष कछवाहा,
शिवराज कछवाहा, राजा पटेल एवं नरेश सिंधिया को संरक्षक बनाया गया एवं गया चक्रवर्ती एवं उमेश कछवाहा सह सचिव नियुक्त किया गया । कार्यकारिणी सदस्य चंद शेखर सिंधियाभारतीय शैली कुश्ती संघ राम सिंह कछवाहा गिरधारी निखर सुरेश को कोरी हरपाल कछवाहा कन्हैया कछवा दिनेश शर्मा सम्मी खान कुलदीप सिंधिया रमेश परते अरविंद सोनी रतन सिंह ठाकुर लिया गया । भारतीय शैली कुस्ती महासंघ के महासचिव यादव जी ने नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारियों को पुष्पमाला एवं तिलक लगा कर स्वागत किया इस अवसर पर जिले के विभन्न व्ययाम शाला के सदस्य उपस्थित रहे।



