खास खबरडिंडोरी दर्पणतीज-त्यौहार-व्रतमध्य प्रदेश

पंचमी पर जमकर उड़े रंग और गुलाल,डीजे की धुन पर थिरकते युवा

मुख्यालय सहित गांव गांव में चल रहा था फाग गीतों का आयोजन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पांच दिनों तक चलने वाली हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार होली पर्व का समापन कल शुक्रवार को रंगपंचमी के साथ धूमधाम से किया गया। होली पर्व के दौरान रंग पंचमी के दिन लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार किया, पंचमी पर्व के दौरान लोगों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए, दिन भर ग्रामीण, सहित महिलाएं रंगों से सराबोर नजर आ रहे थे।कई गांवों में डीजे की धुन पर युवा, युवती सहित बच्चे थिरकते हुए दिखाई दिए। गौरतलब है कि होली पर्व को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में युवा, युवती सहित बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा था, लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार करते नजर आ रहे थे। होली पर्व के दौरान मुख्यालय के चिन्हित स्थानों में आयोजन समिति द्वारा द्वारा फाग गीतों का आयोजन कराया गया, इसी तरह ग्रामीण अंचलों के गांव गांव में भी ग्रामीणों द्वारा फाग गीत गाकर स्थानीय ग्रामीण खुशी का इजहार कर रहे थे। होली पर्व के दौरान घरों में स्वादिष्ट पकवान भी बनाए गए, जिसका लुफ्त भी ग्रामीणों ने उठाया। पांच दिनों तक चलने वाली होली का पर्व के दौरान हर वर्ग के लोगों में काफी उत्साह नजर आया, स्थानीय लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी का इजहार करते हुए नजर आए। पर्व के दौरान ग्रामीण रंगों से सराबोर होकर एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए,रंगों का त्योहार होली पर्व का समापन कल शुक्रवार को रंग पंचमी के साथ धूमधाम से उत्साह पूर्वक किया गया। गौरतलब है कि होली पर्व में पंचमी के दिन विशेष होता है, जहां पंचमी के दिन ग्रामीणों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए।बताया गया कि होली पर्व को लेकर गांव गांव के आयोजन समिति द्वारा पहले दिन गांव के इष्ट देवता, देविक स्थान सहित सार्वजानिक चिन्हित स्थानों में फाग गीतों का आयोजन कराए गए, जहां देखने व सुनने बड़ी संख्या में लोग मौजूद हो रहे हैं।

ऊंची कीमत पर धड़ल्ले से बेची गई गांवों में अवैध शराब

होली पर्व के पांचों दिन शराब माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से ऊंची कीमत पर अवैध शराब की बिक्री की गई। बताया गया कि जिले भर में होली पर्व को लेकर एक और जहां लोग उत्साह व उमंग में दिख रहे थे ,वहीं दूसरी ओर होली पर्व में अवैध शराब की बिक्री जिले भर के चिन्हित स्थानों में धड़ल्ले से ऊंची कीमतों पर की गई। गौरतलब है कि होली पर्व के दौरान खपत ज्यादा होने के चलते अवैध शराब की बिक्री की कीमतों में इजाफा करके बेचकर मुनाफाखोरी की गई। कुछ कथित शराब नशेड़ी मस्ती करते हुए देखे गए,गांव गांव में नशेड़ीओं के कारण कुछ छुटपुट मामूली विवाद में भी हुई,कई गांवों से वाहन दुर्घटनाएं भी होना सामने आई है। रंगों से सराबोर युवा, युवती सहित बच्चे रंग बिरंगे रंगों में नजर आ रहे थे। ग्रामीण अंचलों के कई गांवों में कपड़ा फाड़ होली भी खेली गई, जहां एक दूसरे के पहने हुए कपड़ों को फाड़कर होली का पर्व मनाया गया,कल जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में पंचमी के दिन जमकर ग्रामीणों द्वारा रंग गुलाल गुलाल उड़ाए गए।

रंग पंचमी पर मड़ियारास पहुंचे राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे

डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ियारास में होली के दूसरे दिन धुरेडी से लेकर रंग पंचमी तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया,ग्रामीणों की टोली बनकर घर घर में जाकर फाग गीत गाकर होली के त्यौहार को मनाया गया। रंग पंचमी के मौके पर राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे मड़ियारास गांव पहुंचे, डिंडोरी भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पवन शर्मा, आशीष वैसय, स्कंद चौकसे सहित राठौर समाज के अध्यक्ष कृष्णा सिंह परमार, नगर पंचायत डिंडोरी के उपाध्यक्ष महेश सिह पाराशर, जय सिंह राजपूत, टेक सिह पाराशर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता गांव पहुंचे थे।ग्रामीणों के द्वारा स्वागत करते हुए रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौक़े पर सभी ग्रामीण ने उत्साहित एवं प्रसन्नता पूर्वक जिले से आए हुए अतिथि गणों का स्वागत किया एवं रंगों की होली खेलते हुए बधाइयां दी।इस मौके पर इंद्र कुमार पाठक, लखन सिंह पाठक, सानीत सिंह ,ढोली सिंह ,तिलका सिंह, जलेब सिंह दुर्वासा, लवकुश सिंह, धर्म सिंह, रतन सिंह, प्रताप सिंह ठाकुर ,बालकृष्ण ठाकुर, भोज कुमार, राजन सिंह ठाकुर ,उग्रसेन ठाकुर, कपसा सिंह ठाकुर, बाहुक सिंह, नंदकुमार सिंह ,कैलाश सिंह, लंबोदर सिंह, नंदा सिंह, कुलदीप सिंह, कन्हैया सिंह, द्वारका दुर्वासा, मनोज दुर्वासा, नर्मदा सिंह ,रामनाथ सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद होकर उत्साह पूर्वक रंग पंचमी का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page