अनूपपुर दर्पणछतरपुर दर्पणमध्य प्रदेश

गोयरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई कट्टा फैक्ट्री जप्त

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा के द्वारा अपराधिक व्यक्तियों पर शिकंजा कसने हेतु संपूर्ण जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचोंदिया को 4 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चुनवादे उर्फ अंबिका प्रसाद पचौरी निवासी महयावा थाना गोयरा का अपने खेत में बने कच्चे मकान में अवैध रूप से कट्टा फैक्ट्री संचालित कर रहा है उक्त सूचना से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा के निर्देशन में,sdop लवकुशनगर पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताएं स्थान ग्राम महयावा में पहाड़ के पीछे आरोपी की खेत पर बने कच्चे मकान पर पुलिस बल के साथ दबिश दी जो आरोपी चुनवादे उर्फ अंबिका प्रसाद पचौरी पिता रामगुलाम पचौरी उम्र 58 साल निवासी ग्राम महयावा का अवैध रूप से कट्टा बनाते हुए मिला। जिसके कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में कट्टा एवं बंदूक बनाने का सामान दो 315 बोर के कट्टा ,एक अदध बना कट्टा, एक अदध बनी बंदूक, कट्टा की बटे,बंदूक की बटे, कट्टे के गार्ड ,कट्टे की नाल, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस , 315 बोर के कारतूस के 10 खोखे ,के 97 नग स्प्रिंग,विभिन्न प्रकार की 18 नग रेती , ड्रिल मशीन, 43 नग बेल्डिंग रॉड , ग्लैडर मशीन एवं उसके पुर्जे ,कट्टा की अद्ध बनी बॉडी के पुर्जे ,छेनी, हाथोडीया,प्लस, सांसी, निहाई, आदि जप्त किये गए एवं आरोपी चुनवादे उर्फ अम्बिका प्रसाद पचौरी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज जेल भेज गया है। उक्त कायवाही में थाना प्रभारी गोयरा उप निरी0 बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया, सउनि जीवन लाल प्रजापति, प्र0आर0 60महेंद्र सिंह , आर01266 कमल सिंह ,आर0 1251 आशीष सिंह ,आर0 1059 प्रदीप यादव आर0 546 अमित शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page