कोविड-19 संक्रमण को रोकना सामाजिक जिम्मेदारी भी: कलेक्टर रत्नाकर झा

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर रत्नाकर झा ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ समाज की भी हैं,बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए निर्णय को विस्तार से बताया गया।जानकारी में बताया कि 22 अप्रेल के बाद जिले में एक बार फिर से लाकडाउन बढ़ा दी जाएगी, जो 30 अप्रेल तक सम्पूर्ण जिले में लाकडाउन रहेगा।22 अप्रेल से किराना दुकानें सुबह से दोपहर 12 बजे खुल सकेंगे। जिले के सप्ताहिक हाट बाजारों मैं पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
– कोविड-19 के मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा जबलपुर।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि कोविड संक्रमितों की इलाज डिंडोरी में ही होगा,कठोतिया बाजार को लेकर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि कठोतिया छोड़ा गया था पर अब वहां भी लाकडाऊन रहेगा। शादी को लेकर कलेक्टर ने कहा कि अनुमति नहीं दी जाएगी, शासन द्वारा कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही शादी समारोह संपन्न होगी। गौरतलब है कि जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे जिले के मरीजों को जबलपुर रेफर किया जा रहा था, लेकिन अब कोविड-19 मरीजों को जबलपुर रेफ़र ना करके डिंडोरी में ही पूरी तरह से इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को अमल में लाना समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है।