भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन शर्मा को पित्र शोक

डिण्डोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई व नीलम होटल के संचालक उमाकांत शर्मा का निधन कल सोमवार की सुबह हो गई, घटना की सूचना के बाद से ही लोगों ने परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है। गौरतलब है कि स्वर्गीय शर्मा कोरोना के मरीज थे,जिनका कल सोमवार सुबह 5 बजे दुखद निधन हो गया।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह उन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली, वे पिछले दिनों से जिला अस्पताल में कोरोना का उपचार ले रहे थे। बताया गया कि उनके स्वास्थ में सुधार भी हो रहा था, किन्तु आज सुबह अचानक उनकी मृत्यु की दुखद खबर प्राप्त होने से परिजन सहित अन्य लोग स्तब्ध रह गए,जिले में नीलम लाज, नीलम होटल, नीलम स्वीट्स आदि फर्मो का संचालन करने वाले शर्मा परिवार के मार्गदर्शक और वरिष्ठ सदस्य उमाकांत जी शर्मा का निधन परिवार और नगर के लिए बड़ी क्षति है। बताया गया कि पवन शर्मा युवा भाजपा नेता हैं, और पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनका अंतिम संस्कार शांति नगर मुक्तिधाम में कोविड प्रोटोकाल की गाइड लाइन के अनुसार सावधानी से किया जावेगा।