सामाजिक संगठनों के लोग पेंटिंग,दिवाल लेखन व चित्रकला के माध्यम से कर रहे जागरूक

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्य-प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये शासन प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास किये जा रहे है।मुख्यमंत्री के मंशानुरूप समाज के सभी संगठनों को कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए आंगें आकर कार्य करने को कहा है।जन जागरूकता को लेकर कोरोना वालेंटियर अभियान में कई सामाजिक संगठनों ने अपने अपने स्तर पर जन-जागरूकता कर रहे है। इसी क्रम में नगर क्षेत्र के गायत्री मंदिर से सुबखार बस्ती में गायत्री परिवार डिंडोरी और जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर द्वारा प्रेरक गीत से लोगो को जागरूक किया गया एवं मास्क वितरण,सोशल डिस्टेंस सहित लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है।इस दौरान गायत्री परिवार के जिला समन्वयक सी.आर अहिरवार,परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर,डॉ नितिन सहारिया,ओम प्रकाश मिश्रा,लक्ष्मी अहिरवार, जय सिंह चेचाम,रुपाली गौतम, नोखेलाल यादव,परिषद के ब्लॉक समन्वयक गणेश राजपूत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक ने बताया कि इस सप्ताह से प्रति शनिवार और रविवार को नगर के अलग अलग वार्डों एवं बस्तियों में घूमकर जागरूकता किया जाएगा,ताकि पूरे क्षेत्र में सकारात्मक के ऊर्जा परिवेश बना रहे।