पानी की किल्लत से जूझने लगे नगर वासी

हटा। गर्मी के सीजन के जोर पकड़ने के साथ ही अब नगर हटा में जल संकट गहराने लगा है। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका हटा द्वारा बनवाई गईं पानी की टंकियां सूखी पड़ी हुई है, जिनमे पानी न होने से लोग यहाँ वहाँ भटकते हुए देखे जा रहे है। ऐसा ही नजारा नगर हटा के गांधी वार्ड बूढा हटा में देखने मिला। जहाँनगर पालिका द्वारा बनवाई गईं पानी की टंकी खाली पड़ी थी और यहाँ सैकड़ा भर कुप्पे लेकर लोग यहाँ पानी के इंतजार में तेज धूप में खड़े हुए थे। स्थानीय लोगो ने बताया कि नगर पालिका के टैंकर के माध्यम से उक्त टंकियों को भरा जाता है। जिसके बाद लोग पानी भरते है, इसके साथ ही टैंकर के माध्यम से भी जल प्रदाय किया जाता है लेकिन टैंकर न आने की वजह से लोगो को पानी के लिए जूझना पड़ जाता है। वह पानी के टैंकर के इंतजार में खड़े थे कि कब टैंकर आये और उन्हें पानी मिल सके। यहाँ लोगो ने बताया कि घंटो खड़े रहकर टैंकर का इंतजार करते है क्योंकि इसमें पहले आओ पहले पाओ जैसी स्थिति निर्मित होती है, जो व्यक्ति पहले पानी लेने आ जाता है, उन्हें पानी मिल जाता है और जो बाद में आता है, उसे पानी मिल पाना मुश्किल होता है। ज्ञात हो कि गर्मी का सीजन आते है नगर हटा के कई इलाकों में जल संकट गहरा जाता है, जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है, ऐसे में अब यह देखना लाजमी होगा कि पानी के लिए परेशान लोगो को पर्याप्त पानी प्रदाय करने लिए नगर पालिका क्या कदम उठाती है।