मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीणों को जागरूक करने आंगे आ रहे सामाजिक संगठनों के लोग

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मास्क बांटकर जागरूक किया जा रहा है। बताया गया कि कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा अधिकारी आदित्य सिंह, देवेंद्र द्विवेदी व नेहरू युवा केंद्र प्रभारी आर पी कुशवाहा के मार्गदर्शन में वर्तमान में चल रही कोविड-19 वैश्विक महामारी मैं लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है।परिस्थिति को देखते हुए नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यम मानिकपुरी द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र की जनता को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु सभी को शासन द्वारा मापदंडों का पालन कराने को कहा गया है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के प्रति जन जागरूकता का अभाव बना हुआ है, कोविड वेक्सिन के प्रति भी लोगों में भ्रम की स्थिति फैली हुई है। कार्यकर्ताओं द्वारा अफवाहों से बचने और वैक्सीन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवा मंडल के युवा भी कार्य हेतु अपना सहयोग दे रहे हैं।