कोविड नियमों का पालन करवाने पुलिस की सख्ती, समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी कुछ क्षेत्रों के लोग नियमों को मानकर मनमानी कर रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कारवाही कर रही है तथा बेवजह सड़कों पर न निकलने की समझाइश भी लोगों को दी जा रही है, लेकिन बार बार समझाइस के बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं, कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं,ऐसे लोगों पर अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि कोरोना कर्फ़्यू में दी गई छूट का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं,कल गुरुवार को पुलिस ने सख्ती दिखाई हुए सड़क पर फल, फूल और सब्जी के ठेले वालों पर कार्रवाई करते नजर आए। बताया गया कि घूम घूम कर सब्जी व फल बेचने की छूट के बाद पथ विक्रेताओं द्वारा जगह-जगह दुकान लगाए हुए नजर आ रहे हैं,कुछ लोगों के द्वारा एक ही स्थान पर अपने ठेले लगाकर अनावश्यक भीड़ की जा रही है, जिसके बाद पुलिस सड़क पर उतर कर ऐसे लोगों पर सख्ती के साथ कार्यवाही करती हुई नजर आई। पुलिस की बार-बार समझाइश के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूमना बंद नहीं कर रहे हैं, जिससे लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आरोप है कि कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता का अभाव ग्रामीण अंचलों में बना हुआ है, जबकि जिम्मेदार लोगों को ग्रामीणों को जागरूक करने की वजह अपने अपने घरों में दुबके हुए बैठें हैं।



