एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर शिव सैनिकों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में गोरखपुर थाना अंतर्गत रामपुर चौकी में पुलिस प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश शिवसेना अध्यक्ष के खिलाफ मामला कायम किया गया हैं, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण बताया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कार्यवाही एकतरफा व राजनैतिक दबाव सहित षडयंत्र पूर्वक झूठा मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। ज्ञापन में बताया कि रामपुर में उनके निवास स्थान के समीप किसी विषय पर दो पक्षों कि स्थानीय लोगों में विवाद हो रहा था, विवाद को सुलझाने के उद्देश्य शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाड़ेश्वर महावर वहां पर पहुंचे, परंतु इसी बीच विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की होने लगी, जिसमें बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई, घटना में हुई हाथापाई के बाद दोनों पक्षों के लोगों को चोट थी। मामले को लेकर शिवसैनिक ने जनहित में आग्रह किया है कि थाना प्रभारी रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर की गई दोषपूर्ण कार्रवाई के विरुद्ध एक एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावे। मामले की एसआईटी व उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग को लेकर शिव सेना जिला इकाई डिंडोरी के अध्यक्ष मुरली मनोहर पाराशर सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा गया है।



