लोगों को मास्क का उपयोग कराने सड़कों पर उतरा प्रशासनिक अमला


डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कोविड-19 संंकमण के मामले जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं, वायरस से निपटने व संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से सड़कों पर उतर कर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों जिले के शाहपुरा तहसीलदार ने चेक पोस्ट पर बेवजह घूमने वालों की जमकर क्लास ली, ओर कार्यवाही करती हुई नजर आई।
बताया गया कि शहपुरा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने रैपुरा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया और कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमते युवाओं को उठक बैठक लगवाई और दोबारा मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। मानिकपुर गांव पहुंचे तहसीलदार ऋषभ ठाकुर व नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया ने लोगों को समझाइश देते हुए जागरूक किया गया। जागरूक करते हुए बताया कि जिले में लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं, बचाव के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग करने को कहा गया है। कोरोना कर्फ्यू को लेकर सतर्कता और सजग रहने की अपील करते हुए, लोगों को कोविड-19 संंकमण से सावधान रहने की अपील की गई है।



