एसोसिएशन ने शिक्षकों के लिए 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था, कोविड सेंटर प्रारम्भ

ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा अपने नाम के अनुसार ट्रायबल क्षेत्र में लगातार वेलफेयर के काम करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पिछले साल कोरोना की पहली लहर में जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के ट्रायबल क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, राशन, किराना, सब्जी आदि का निःशुल्क वितरण के साथ ही निजी गाड़ियों में स्पीकर लगाकर गांव-गांव लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरुकता लाने का कार्य किया गया था। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में एक बार फिर इस संगठन द्वारा प्रदेश के ट्रायबल क्षेत्रों में आक्सीजन आपूर्ति के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंडला के चटुआमार कोरोना केयर सेंटर में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा 3 लाख 63 हजार लागत के 5 आक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर,1लाख 14 हजार लागत के 10 आक्सीजन सिलेंडर, 50 भाप मशीन, आक्सीमीटर, थर्मामीटर का सहयोग किया गया। कोरोना केयर सेंटर में नोडल अधिकारी विजय तेकाम हैं।
प्राचार्य तंतुवाय की उपस्थिति में एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर, जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी, मीना साहू द्वारा उपरोक्त जीवनोपयोगी समाग्री सेंटर में प्रभारी डाक्टर विजया धुर्वे, डॉ दिव्या मिश्रा को सौंपा गया। डाक्टरों द्वारा सभी आक्सीजन मशीन एवं सिलेंडर का सफल परीक्षण करके देखा गया। सहायक आयुक्त विजय तेकाम ने ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की इस पहल का स्वागत करते हुए जिले के सभी शिक्षकों से अपील किया कि उनके परिवार में किसी सदस्य के संक्रमण होने पर इस आइसोलेशन सेंटर में रखकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं, क्योंकि चटूआमार कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही दो डाक्टर, 5 फार्मासिस्ट, 4 नर्सेस, 5 वार्ड बॉय और 5 सफाई कर्मचारियों को 24 घण्टे के लिये तैनात किया गया है। उन्होंने अन्य शिक्षक संगठनों एवं शिक्षकों से भी ऐसे कामों में आगे आकर सहयोग करने की अपील की है।ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर, प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी, उमेश यादव, कमलेश मरावी, अनिल श्रीवास्तव, मनीष कटकवार, लोकसिंह पदम, अमरसिंह चंदेला, कमोद पावले, गंगाराम यादव, असित लोध, राजकुमार बघेल, मंगल सिंह पंद्रे, रमेश गुमास्ता ने जिले के सभी शिक्षकों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और कोरोना केयर सेंटर चटुआमार में भर्ती होकर इलाज कराएं। एसोसिएशन ने दावा किया है कि जल्दी ही वह ऑक्सीजन यूनिट की संख्या में वृद्धि कर लेगा ।



