तहसीलदार अत्तूराम ठाकुर का निधन

मण्डला। शनिवार की शाम अचानक निवास तहसीलदार अक्तुराम ठाकुर का निधन हो गया। बताया गया की ठाकुर कोरोना संक्रमण की चपेट में नही थे। दो दिन पूर्व ही निवास अस्पताल में उन्होंने अपनी जांच करवाई थी रेपिड जांच की गई जिसमें उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं उनको टाईफाईड की शिकायत बताई गई थी जिसकी दवा आदि वे ले रहे थे कि अचानक उनका शनिवार की शाम सरकारी आवास में निधन हो गया। घर में पत्नि और बच्चें है। निवास क्षेत्र जिस किसी ने भी उक्त खबर को सुना वैसे प्रशाशन व स्थानीय लोगों में शोक की लहर डूब गई है। बता दें कि श्री ठाकुर बीते एक साल से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर निवास क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे थे। बताया गया कि जबलपुर लैब की रिपोर्ट आना बाकी हैं। तहसीलदार अक्तूराम ठाकुर ग्राम जंगलेसर जिला राजनादगांव छत्तीसगढ़ के निवासी थे।



