कुछ दिनों तक चलने के बाद महीनों से बंद पड़ी है नल जल योजना

पिने के पानी के लिए परेशान हो रहे सैकड़ों परिवार
नंद किशोर ठाकुर, डिंडोरी। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया गांव में कुछ महीनों पहले नल जल योजना अंतर्गत गांव में शासकीय बोर कराया गया था। गांवों के हर घरों में नल कनेक्शन भी दे दिए गए, लेकिन महीनों से बंद पड़ी नल जल योजना के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा। गौरतलब है कि लंबे समय से बनी पानी की समस्या से निजात दिलाने शासन प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों के घरों में नल कनेक्शन भी करा दिए गए,लेकिन अब सप्लाई करने वाली पंप में खराबी महिनों पहले आ गई थी, जिससे महीनों से नल जल योजना अंतर्गत पानी की सप्लाई बंद है।पंचायत द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और ना ही विभाग द्वारा समस्या की पहल की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
सप्लाई वाली मोटर पंप में आई है खराबी स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो महीनों से नल जल योजना बंद है, कारण कि पानी की सप्लाई करने वाला मेन मोटर पंप महीनों से खराब पड़ा हुआ है।महिनों से खराब पड़ा पंप को पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा सुधरावाने कोई पहल नहीं की जा रही और ना ही पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे,जिससे सैकड़ों परिवारों में पानी की किल्लत हो रही है और ग्रामीण महिलाएं पानी के लिए यहां-वहां भटकते नजर आ रहे हैं। महीनों से बंद पड़ी मोटर पंप को सुधरवाने जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। ख़राब पड़ी मोटर पंप को महिनों बाद भी सुधार कार्य न करवाना कई सवाल खड़ा कर रहा है, स्थानीय लोगों ने जल्द ही समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
कोंहका नल जल परियोजना से खरगहना पंचायत तक पानी पहुंचाए जाने की मांग
जिले के बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना,कोंड़िया,कारोपानी,बिझौरी गांवों में लंबे समय से पानी की परेशानी बनी हुई है, पर्याप्त मात्रा में गांव में हेंडपंप भी नहीं लगे हैं,जिस कारण लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने कोंहका नल-जल परियोजना से गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कराए जाने की मांग की है।लम्बे समय से बनी पानी की समस्या से स्थानीय ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। बताया गया कि ग्राम पंचायत खरगहना,कारोपानी, बिझौरी,कोड़िया सहित अन्य गांवों में लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है बावजूद लंबे समय से बनी पानी की समस्या से निजात अभी तक नहीं है,जिससे सैकड़ों परिवारों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
- जिला कलेक्टर को ग्रामीणों लिखा मांग पत्र
स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र भी सौंपा है, जिसमें कोंहका नल जल परियोजना से खरगहना गांव तक पानी पहुंचाए जाने की मांग शासन प्रशासन की गई है, ताकि लंबे समय से बनी लोगों की समस्या से निजात मिल सके।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग पर जल्द से जल्द ठोस पहल कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।



