शिक्षा विभाग के कर्मचारी करेंगे होम आईसोलेट व्यक्तियों की निगरानी

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। जिले में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया दिया गया है। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं कर सकेगा। उन्होंने उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर भगवती पाण्डेय, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।कलेक्टर रत्नाकर झा ने होम आईसोलेट हुए व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए बीईओ, बीआरसी और शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए हैं। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा होम आईसोलेट व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी। जिससे कि होम आईसोलेट व्यक्ति बाहर भ्रमण न करें। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इस संबंध में रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। कलेक्टर झा ने होम आईसोलेट व्यक्तियों के घरों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने जिला एवं जनपद स्तरीय दलों को होम आईसोलेट व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य और दवाईयों के सेवन के बारे में नियमित रूप से रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। कोविड केयर सेंटरों का संचालन और देखभाल नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं। भोजन की राशि सहित सभी खर्चो का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, फिनाइल, साबुन सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि जिले में आक्सीजन सिलेण्डर, दवाईयां और कोरोना किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कोविड केयर सेंटरों में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। जिससे कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। कलेक्टर झा ने पानी के डिब्बों की होम डिलेबरी तथा घर-घर टिफिन पहुंचाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। अब पानी के डिब्बों की होम डिलेबरी और घर-घर टिफिन नहीं पहुंचाए जा सकेंगे। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
17 मई तक बढ़ाया गया जनता कर्फ्यू,सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डोर-टू-डोर संपर्क किया जा रहा है। संपर्क के दौरान सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच कर दवाईयां दी जा रही है। कलेक्टर झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है। इस अभियान में सभी व्यक्ति शामिल होकर टीका जरूर लगवाएं। यह टीका कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लिए जरूरी और पूर्णरूप से सुरक्षित है। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि लोगों को समझाइश दें कि घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें। हमेशा मास्क पहनें, हाथों को सेनेट्राईज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कलेक्टर झा ने कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए गठित जनपद एवं ग्राम स्तरीय समितियों को गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना देने के निर्देश दिए हैं।



