कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं बरत रहे सावधानी,घरों में रहने की वजह घूमते दिख रहे लोग

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी एक दर्जन से ज्यादा का जा पहुंचा है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, कोरोना कर्फ्यू के बाद भी जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।गौरतलब है कि अब कोरोना वायरस का संक्रमण ग्रामीण अंचलों की ओर भी अपना पैर पसारता जा रहा है।जिले के कई गांवों से अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी सभी मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था करवाने में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि जिले के अधिकांश कोरोना सेंटरों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं है, जिससे भर्ती मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज सावधानियां नहीं बरत रहे और गांव, कस्बों सहित अन्य स्थानों पर बेफिक्र घूमते नजर आ रहे हैं, यही कारण है कि संक्रमण के मामले में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।
नहीं संभले हालात तो भयावह होगी तस्वीरें।
एक और जिले में कोविड-19 संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं,तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमित कुछ मरीज दुकान,कस्बा, गांव में घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। आरोप है कि समनापुर स्थित देख एक दुकानदार पॉजिटिव होने के बाद भी दुकान का संचालन कर रहा है। इसी तरह की तस्वीरें व्यवसायिक केंद्र गाड़ासरई से भी निकल कर सामने आ रही है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज इधर-उधर घूमते हुए देखे जा रहे हैं, जिससे संक्रमण के खतरे को और बढ़ते जा रहे हैैं। अगर समय रहते हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में तस्वीरों कुछ और होगी।अगर इसी तरह जिले में कोरोना संंकमण के मरीज बढ़ते गए तो मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लगातार जिले में बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या के बाद भी कुछ लोग नियमों को नहीं मान रहे और कोरोना कर्फ्यू के बाद भी मनमानी कर रहे हैं।



