गांवों में बने कंटेन्मेंट ज़ोन का एसडीएम ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना वायरस से लगभग जिले में एक दर्जन से ज्यादा मौतें भी अब तक हो चुकी है। शासन प्रशासन संक्रमण से निपटने के लिए मुस्तैद नजर आ रहा है, संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सभी आवश्यक ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी इस बार गांव में तेज़ी से पैर पसार रहा है, जिससे संक्रमितों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर अब सात मई तक कर दिया गया है,पुलिस प्रशासन अब सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करवा रही है। जिले के शाहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मालपुर व मानिकपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पिछले दिनो शनिवार को एसडीएम अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर , जनपद सीईओ केके रैकवार , टीआई अखिलेश दाहिया समेत पुलिस व राजस्व का अमला मौजूद रहा।



