केंद्रिय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कल मंगलवार को डिंडोरी आगमन हुआ, जहां पहुंचकर श्री कुलस्ते ने कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि विश्राम गृह डिण्डोरी पहुंचे फगन सिंह कुलस्ते का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन 2 के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्ण चिकित्सकीय व्यवस्थायुक्त ऑक्सीजन सहित 30 बेड डिण्डोरी तथा 20 बेड शहपुरा के लिए दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी,उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण की जानकारी ली।उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है, हम टीकाकरण कराकर ही अपने एवं अपने परिवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ रख पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और करवाएंगे दुरुस्त।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडोरी पहुंचे और उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाएंगे। डिण्डोरी एवं शहपुरा में कोविड-19 मरीजों लिए कंप्लीट बेड देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया और स्वास्थ्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी तथा नगर परिषद डिण्डोरी के द्वारा आयोजित चाय बिस्किट स्टॉल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र पाठक, जिलामंत्री प्रीतम मरावी, डिण्डोरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, समनापुर मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, शाहपुर मंडल अध्यक्ष सुशील राय, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात जैन, गामू परमार, कृष्णलाल हस्तपुरिया, संतोष गुप्ता, राजेश वंशकार, रामकृष्ण नायक, उजियार सिंह,अविनाश छाबड़ा, राजेन्द्र तंतवाय, रामानुज राव, परसराम पराशर सहित पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।