इंदौर से डिंडोरी पहुंचकर बेटे ने किया मां का अंतिम संस्कार

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अनुकरणीय पहल की है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निज निवास उनके साथ डिंडोरी में रह रहीं उनकी सासू मां का पिछले दिनों निधन हो गया, घटना के बाद विधि विधान से डिंडोरी के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर अनुकरणीय पहल की है। गौरतलब है गत दिवस 29 मई को इनकी सासू मां स्वर्गीय राजेश्वरी ठाकुर का 80 वर्ष की उम्र में दुखद निधन हो गया। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्णय लिया गया की इस कोरोना काल में उन्हें अपने ग्रह स्थान इंदौर मे ले जाना उचित नहीं होगा, कारण कि इंदौर जैसे महानगरों में कोरोना की स्थिति बहुत भयावह हो चुकी है और स्थिति बहुत खराब है। दूखद घटना के बाद उनके सुपुत्रौं को इंदौर से डिंडोरी बुलाया गया, जहां मुक्ति धाम में रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। इस विपरीत परिस्थितियों में पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है व समाज के लिए अनुकरणीय भी है।