जिला अस्पताल में स्वयंसेवक कर रहे काढ़ा वितरण

मण्डला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोविड समन्वय टोली के स्वयंसेवकों द्वारा जिला चिकित्सालय में कोरोना महामारी से बचाव तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार विशेष रूप से तैयार जीवन त्रिकूट काढ़े का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है। कोविड समन्वय टोली ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव हो कर जिला अस्पताल पंहुच रहे हैं, जहाँ भर्ती मरीज की देखभाल के लिए उनके परिजन भी अस्पताल परिसर में आवागमन करते रहते हैं, जिसके कारण उन्हें संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उनकी इम्युनिटी को बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोविड समन्वय टोली द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों सहित चिकित्साकर्मियों को प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे तक काढ़ा एवं गर्म पानी का वितरण किया जा रहा है। काढ़ा वितरण में तारेंद्र चौरसिया, श्याम श्रीवास, नीलेश कटारे, अवधेश सिंह सहित अन्य स्वयंसेवको का सहयोग मिल रहा है।



