निरीक्षक मनीष मिश्रा ने संभाली हटा थाना की कमान

पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान द्वारा बीते दिनों पूर्व एक आदेश जारी कर पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित किया था। जिसमे हटा थाना प्रभारी श्याम बेन को स्थानांतरित कर कोतवाली में पदस्थ किया गया है। वही रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक मनीष मिश्रा को हटा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया था। शुक्रवार रात निरीक्षक मनीष मिश्रा ने पुलिस थाना हटा पहुंचकर कार्यभार संभाला। टीआई श्री मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वह सतत प्रयासरत रहेंगे, गुंडा बदमाशो एवं असामाजिक गतिविधियो सहित अवैध कार्यो को करने वालों को बख्सा नही जाएगा। बहरहाल उन्होंने नगर हटा एवं इलाके के लोगो से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के साथ कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है ताकि संक्रमण के प्रचार प्रसार को रोका जा सके। ज्ञात हो कि श्री मिश्रा पूर्व में तत्कालीन समय में हटा अनुविभागीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना मगरोन थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ रह चुके है। जो क्षेत्र की तमाम गतिविधियों से भली भांति परिचित है। टीआई श्री मिश्रा तेज तर्राट एवं निष्पक्ष तथा कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते है।



