कोतमा व पुष्पराजगढ़ में एस डी एम ने कोरोना वालेंटियर्स को बांटे ड्रेस किट

अनूपपुर जिले में मैं कोरोना वालंटियर अभियान से जुड़े कोरोना वालंटियर्स को ड्रेस किट का वितरण किया जा रहा है।
पुष्पराजगढ़ में एसडीएम अभिषेक चौधरी व एसडीओपी आशीष सिंह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद अनूपपुर उमेश कुमार पाण्डेय ने तथा कोतमा में एस डी एम ऋषि सिंघई द्वारा इन वालेंटियर्स को टीशर्ट, टोपी, गमछा व मास्क प्रदान कर इन सबका मनोबल बढ़ाया। पुष्पराजगढ़ में एसडीएम ने इन वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व सभी को टीकाकरण कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। कोतमा एसडीएम ने वालंटियर्स से कहा कि अब आप सभी दुगने उत्साह से कार्य कर प्रशासन को सहयोग दें। पुष्पराजगढ़ में जन अभियान परिषद के श्री वाल्मीक जायसवाल व कोतमा में विकासखण्ड समन्वयक फते सिंह की अगुवाई में ड्रेस किट वितरण कार्य संपन्न कराया गया जिसमें कोरोना वालेंटियर मुकेश गौतम, नजीर खान, ओंकार सिंह, अमन त्रिवेदी, हिमांशु सोनी, पार्वती वर्मा आदि का सहयोग रहा।



