नगर के चार स्थलों पर की गई माइक्रो कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही

कटनी दर्पण। कोविड – 19 के बढते संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से निगम सीमान्तर्गत कोविड पाॅजीटिव पाये जाने पर उक्त क्षेत्र/भवन को माईक्रो कंटेनटमेन्ट जोन चिन्हित किये जाकर साफ सफाई, कीटनाषक दवा के छिडकाव सहित सैनेटाइजेषन की कार्यवाही अनवरत जारी है।
कोविड संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय उपयंत्रियों से संकलित कर विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज नगर के विभिन्न वार्डो के चार स्थलों गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड स्थित आजाद चैक कैलाश ट्रोसपोर्ट के सामनें वार्ड के दो स्थलों पर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड स्थित महर्षि स्कूल के पास एवं रामजानकी हनुमान वार्ड स्थित रोशन नगर में राशन दुकान के पास माईक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया जाकर अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई गई।



