Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

रीवा शहर में शुरू हुआ ऑनलाइन सहजयोग ध्यान

सहजयोग ध्यान केंद्र सद्भावना मंदिर है

0 131

कोरोना महामारी से बचाव की प्रशासनिक व्यवस्थाओ के अंतर्गत सहजयोग ध्यान केन्द्र रीवा के सहजयोगी भाई बहनों ने 23 मई 2021 से एक घंटे का साप्ताहिक ध्यान सत्र गूगल मीट के माध्यम से शुरू किया जिसे सहजयोगी परिवारों ने ऑनलाइन अपने अपने घरो से अटेंड किया। मध्य प्रदेश सहजयोग के कार्यकारिणी सदस्य श्रीप्रसून मिश्राजी ने बताया कि श्रीमाताजी निर्मलादेवीजी ने अपने विभिन प्रवचनो के द्वारा बताया है कि ध्यान धारणा से जब हमारा हृदय चक्र स्वच्छ होता है तो हृदय चक्र की अधिष्ठात्री देवी माँ जगदंबा के भ्रमर जिन्हें हम एंटीबाडीज भी कहते है वे बाहरी नकारात्मकता से हमारी सुरक्षा करते है। उन्होंने यह भी वताया कि सहजयोग केवल ध्यान ही नही बल्कि वसुधैव कुटुंबकम की नीति पर जीवन जीने की एक शैली है। जिसे किसी भी धर्म, सम्प्रदाय व देश के लोग अपना सकते है। रीवा समन्वयक श्रीप्रवीण नागेशजी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन युवाशक्ति कोऑर्डिनेटर श्रीमोनीश पांडेजी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.