आबकारी विभाग सो रहा कुंभकरण की नींद में

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में गांव से लेकर शहरी क्षेत्रों में जमकर फैला है अवैध शराब का कारोबार,नशे की लत के कारण हो रही युवा पीढ़ी बर्बाद,युवा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त होकर कर रहे अपनी ज़िन्दगी बर्बाद,ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनेकों परिवार शराब की लत के चलते बर्बाद हो रहे है,परिवार बर्बाद होने की मुख्य वजह अवैध रूप से गली गली बिक रही शराब,यही शराब अब अपराध की वजह भी बनती जा रही है, कुछ दिनों पूर्व महिलाओं की पहल से कुछ जगह शराबबंदी होने से माहौल ठीक सा हो गया था किन्तु ठेकेदारों की मिलीभगत और दबंगता के चलते यह व्यापार फिर से फल फूल बैठा, अब तो आलम यह है कि कोरो ना कर्फ्यू में जो दारू दुकान सील की गई थी,उनकी सील भी टूटी पाई जाने लगी है, ओर धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रहे है,समाचार पत्रों में प्रतिदिन अवैध शराब की बिक्री जोरों पर खबर प्रकाशित होती है,किन्तु आबकारी विभाग हे की कुंभकरण की नींद सो रहा है,ना जाने कब नींद से जगेगा,जब तक ना जाने कितने परिवार बर्बाद हो जाएंगे,अवैध शराब का बिकना बिना साठगांठ के संभव नहीं होता।



